What is Java ? History of Java in Hindi.

जावा का इतिहास (History of Java in Hindi).


Java क्या हैं ?

Java एक General Purpose Object Oriented Programming लैंग्वेज है। Sun Micro-systems ने java 1991 में U.S में बनायीं थी। पहले java का नाम Oak रखा गया था लेकिन बाद में इसे change करके java किया गया था। Java James Gosling ने develop की थी।

आज के समय में Programming language की Demand बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं,अभी के समय में करीबन 30,00,000 से भी अधिक Electronic Devise में Java code का उपयोग किया जाता हैं इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Programming language कितनी ज्यादा आज भी use में ली जाती हैं 

यदि किसी को Android Programming सीखना होतो, उसे सबसे पहले Java को सीखना जरुरी होगा 


Java के Use क्या हैं ?

Mobile Application, Software, Web-Based Program और Android के जितने भी Operating System उन सभी को Java Programming language में ही Develop किया जाता है । 

Java में programs develop करना बहुत easy है। Java आपको built इन libraries provide करती है जिसमे आपके यूज़ के लिए important classes होती है। इससे programmer का overhead कम हो जाता है। Programmer इन libraries को access करके आसानी से software develop कर सकता है। 

आज भी जितने Smart Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं और Electronic Devise जैसे Smart TV, AC, Oven, Digital Fridge आदि कई और ऐसे Devise हैं जिसमे आज भी java का use किया जाता हैं। इन सभी को Run चलने के लिए जो भी प्रोग्राम बनाया जाता हैं वह Java में ही बनाया जाता हैं 

JVM (Java Virtual Machine) क्या होती हैं ?

Java के program को run करने के लिए आपको अपने Operating System पर JVM install करना पड़ता है। हर operating system के लिए अलग JVM होता है

Java को bytecode platform independent बनाता है। जब आप किसी java program को compile करते है, तो वो byte code में convert हो जाता है। ये byte code किसी भी मशीन या operating system पर नहीं चल सकता है। ये सिर्फ JVM (Java Virtual Machine) पर चलता है।

Java Compiler जो byte Code Generate करता हैं वह JVM के लिए होता हैं JVM सारे System में रहने की  वजह से यह Program हर computer में चलता हैं यह Virtual Machine कोड को Operating System में चलने लायक बनता हैं 


Types of Java Programming in Hindi


Java Programming मुख्यतः चार प्रकार की होती हैं  

1.Web Application
2.Standalone Application
3.Enterprise Application
4.Mobile Application

आइये इनके बारे में जानते हैं, ये क्या होते हैं ?

1.Web Application:- Web Application एक प्रकार का Software Program होता है जो की किसी specific functions को perform करने के लिए बनाया गया होता है। यह वेब सर्वर पर stored होता है और client की तरफ से request भेजे जाने पर client के web browser पर execute होता है।

किसी computer software या कंप्यूटर एप्लीकेशन की तरह ही web app भी अपने यूजर को एक ऐसा environment provide करता है जहाँ user data enter कर पाता है,  और अलग-अलग प्रकार के tasks को भी perform कर पाता है।

2.Standalone Application:- इसका मतलब हैं, Computer Application, Mobile Application ये वो Software होते हैं जिन्हें हम हर रोज उपयोग करते हैं इन्हें हम AWT तथा SWING सहायता से बना सकते हैं 

उदा. Calculator, Media Player, Office Work, Antivirus और आदि कई Application हम Java में बना सकते हैं 

3.Enterprise Application:- बहुत सारे Enterprise Application बनाने में java ही एक मात्र Programming हैं क्योकि ये High-Level Security Provide कराता हैं इन  Banking Software, Educational Software, Industry Application सभी तरह के Enterprise Application बनाने लिए Enterprise Java Bean का उपयोग किया जाता हैं   

4.Mobile Application:- इस समय तो बच्चे-बच्चे को पता होता हैं,की मोबाइल में Game कहाँ से Download करनी होती हैं इसे तो आप जानते ही होगे, Mobile में जो भी Game या Application Run होते हैं वह सभी इसी Java language में बनाये जाते हैं, Google Play Store में जितनी भी application हैं, वह सभी Java में ही Develop की जाती हैं  


Note:- अगर आपको किसी Subjects/ Topic को लेकर कोई सवाल या  कोई सुझाव है, तो हमें बतायें हम उसका उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे। और इसे अपने दोस्तों के साथ share ↷ भी करे. ताकि उन्हें यह जानकारी मिल सके.

Share on Whatsapp

    
What is Java ? History of Java in Hindi. What is Java ? History of Java in Hindi. Reviewed by Vivek on अक्टूबर 03, 2019 Rating: 5

3 टिप्‍पणियां:

If you have any doubts. Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.